पटना, जेएनएन। Bihar Board BSEB 12th exam 2021
इंटर मीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन भी पहली पाली में रसायन शास्त्र का प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर से फिर से हड़कंप मची रही। परीक्षा के दौरान वायरल प्रश्नपत्र की पुष्टि नहीं हो सकी, वहीं पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त हुई तो जब इसका मिलान किया गया तो प्रश्नपत्र फर्जी निकला। अब दूसरे पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है।
बता दें कि परीक्षा के पहले दिन भी दोनों पालियों में प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर से हड़कंप मची रही, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद जब प्रश्नपत्रों का मिलान किया गया तो पता चला कि प्रश्नपत्र गलत थे। वहीं, परीक्षा में कदाचार की खबरें भी सामने आईं थीं, जिसमें पहले दिन की परीक्षा में 50 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये थे।
कदाचार और नकल के आरोप में सबसे ज्यादा निष्कासन औरंगाबाद और गया जिला से है। औरंगाबाद से 13 और गया से 10 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। तीसरे स्थान पर नवादा और नालंदा जिला से सात-सात परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।
Bihar Board BSEB 12th exam 2021
बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा के में पहली बार ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या में से 20 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न पूछे गए। 100 अंकों के प्रश्नपत्र में कुल 60 प्रश्न ऑब्जेक्टिव रहे, जिसमें से 50 का उत्तर विद्यार्थियों को देना था। वहीं 70 अंकों की परीक्षा में 42 प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे गए, जिसमें 35 का उत्तर देना अनिवार्य था।
बोर्ड की तरफ से किया गया यह प्रयास और परीक्षा का यह नया पैटर्न विद्यार्थियों को पसंद आया है। इसके साथ पहली बार बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की फोटो लगी हुई कॉपी भी मिली।
Bihar Board BSEB 12th exam 2021
बता दें कि परीक्षा में नकल और धोखाधड़ी को रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने इस साल कई उपाय किए हैं। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी निगरानी में रखे गए हैं और प्रत्येक में 500 छात्रों के लिए एक वीडियोग्राफर भी परीक्षाकेंद्र में मौजूद रहेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में और हॉल में प्रवेश करने से पहले दो बार चेक किया जाएगा।
bihar board 12th result के लेटेस्ट क्वेश्चन पेपर के साथ-साथ संपूर्ण प्रक्रिया बताया गया || कैसे डाउनलोड करें bihar 12th result science || 12th result science compartment || bihar 12th apply online || bihar board registration 2021 || इस आर्टिकल में बताया गया है बिहार बोर्ड 12th क्लास की इनके बारे में यहां से आप किसी भी प्रकार का मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं जैसे में: – साइंस के मॉडल पेपर, हिंदी मॉडल पेपर, इंग्लिश मॉडल पेपर, मैथ मॉडल पेपर इन सभी का आप बहुत ही आसानी से और पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं बहुत ही आसानी से नीचे दी गई जानकारी को पढ़े अगर आप दसवीं क्लास में है तो अच्छे नंबर से पास हो जाएंगे 2021 की परीक्षा में 👇👇👇👇