अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए।
Table of Contents
Q1. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए।
उत्तर: मुख्य अक्ष के समांतर आपतित किरणें परावर्तन के बाद दर्पण के ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बीच एक बिंदु F पर प्रतिच्छेद करती है | इसी बिंदु को अवतल दर्पण का मुख्य फोकस कहते है |
Q2. एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी?
उत्तर: वक्रता त्रिज्या = 20 cm
फोकस दुरी = वक्रता त्रिज्या/2
Related Posts
= 20/2
= 10 cm
अत: दिए गए गोलीय दर्पण का फोकस दुरी 10 cm है |
Q3. उस दर्पण का नाम बताइए जो बिंब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सके।
उत्तर: अवतल दर्पण, जब अवतल दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच बिंब को रखते है तो यह सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनाता है |
Q4. हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च–दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते हैं?
उत्तर: उत्तल दर्पणों को इसलिए भी प्राथमिकता देते हैं क्योंकि ये सदैव सीधा प्रतिबिंब बनाते हैं यद्यपि वह छोटा होता है। इनका दृष्टि.क्षेत्र भी बहुत अधिक है क्योंकि ये बाहर की ओर वक्रित होते हैं। अतः समतल दर्पण की तुलना में उत्तल दर्पण ड्राइवर को अपने पीछे के बहुत बड़े क्षेत्र को देखने में समर्थ बनाते हैं।
पृष्ठ संख्या 188
BSEB 10TH 12TH MODEL SET MOBILE APP |
|
12TH MODEL SET PAPER 2020 | CLICK HERE |
10TH MODEL SET PAPER 2020 | CLICK HERE |
[ 1 ] प्रकाश की किरण गमन करती है –
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें कोई नहीं
[ 2 ] प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) कांच में
[ 3 ] मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उतल लेंस
[ 4 ] मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उतल लेंस
[ 5 ] समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 6 ] लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है
(A) डाईऑप्टर
(B) ल्युमेन
(C) लक्स
(D) ऐंग्स्ट्रम
ता है
[ 7 ] प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जा
(A) किरण आरेख
(B) फोकस
(C) किरण पुंज
(D) इनमे सभी
[ 8 ] 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-
(A) 20 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 50 सेमी
[ 9 ] किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –
(A) +5D
(B) -5D
(C) -2D
(D) +2D
[ 10 ] प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं
(A) प्रकाश स्रोत
(B) किरण पुंज
(C) प्रदीप्त
(D) प्रकीर्णन
[ 11 ] उत्तल लेंस की क्षमता होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) (a) और (b) दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 12 ] अवतल लेंस की क्षमता होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) (a) और (b) दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 13 ] उत्तल लेंस को कहते हैं
(A) अभिसारी लेंस
(B) द्वि-उत्तल लेंस
(C) अपसारी लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 14 ] अवतल लेंस को कहते हैं
(A) अभिसारी लेंस
(B) द्वि- अवतल लेंस
(C) अपसारी लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 15 ] निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
[ 16 ] किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) कोई नहीं
[ 17 ] किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) कोई नहीं
[ 18 ] प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
[ 19 ] जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –
(A) अभिलम्ब से दूर
(B) अभिलम्ब के निकट
(C) अभिलम्ब के समानान्तर
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 20 ] फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
[ 21 ] साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
[ 22 ] एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –
(A) 10 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 40 सेमी
[ 23 ] निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 24 ] सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
[ 25 ] किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वाईफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
ता है
[ 26 ] परावर्तन के नियम से निर्धारित हो
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें कोई नहीं ।
[ 27 ] काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
[ 28 ] लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) कोई नहीं
[ 29 ] सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) कोई नहीं
[ 30 ] दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है
(A) समतल
(B) उतल
(C) अवतल
(D) कोई नहीं